वी डी सावरकर ने कितने वर्ष की आयु में अपनी पुस्तक लिखी
Answers
Answered by
0
Answer:
24 वर्ष की आयु में पुस्तक लिखी थी
Answered by
0
Answer:52 वर्ष की आयु में अपनी पुस्तक लिखी
Explanation:वीर सावरकर 50 वर्ष जेल में रहे थे। वे अपने जीवनकाल में कई बार जेल गए। इनमें सबसे ज्यादा लंबा समय 1911 से 1921 तक अंडमान की सेल्युलर जेल में रहा। उन्हें काले पानी की सजा सुनाई गई थी। सावरकर देश के अकेले ऐसे व्यक्ति है रहे हैं जिन्हें आजीवन कारावास की दुहरी सजा सुनाई गई थी। क्रांतिकारी, कवि, समाजसेवी, भाषाविद सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र में नासिक के निकट भागुर गांव में एक चितपावन ब्राह्मण परिवार में हुआ था। माता पिता के बचपन में ही देहांत हो जाने के कारण उनका पालन-पोषण उनके बड़े भाई गणेश ने किया था। 26 फरवरी 1966 के दिन मुंबई में सावरकर का निधन हो गया।
#SPJ3
Similar questions