Computer Science, asked by dhawalpandey1415, 9 months ago

वीडियो सम्मलेन के समय हमें कौन-सी मुख्य बातें याद रखनी चाहिए?

Answers

Answered by rahulkumar778281
3

Answer:

सद्भाव कायम करें - विकिपीडिया जिस तरक्की व नेकी की राह पर चल रहा है वो उस नीति की वजह से ही संपन्न हो पाया है जो किसी को भी मुक्त रूप से ज्ञान उपलब्ध कराती है व किसी को भी किसी प्रतिबन्ध के बिना उसमे और अधिक जानकारी जोड़ने का हक देती है।

सुनहरा उसूल याद रखें - किसी दूसरे व्यक्ति से वैसे ही बर्ताव करे जैसा की आप चाहते है की आप से हो। नए उपयोगकर्ताओ से भी। याद रखे हम सब भी कभी नए थे।

विनम्र रहें - चाहे हालत कुछ भी हो हमेशा विनम्र रहे इससे यह होगा की आपकी बात अंत तक सुनी और समझी जायेगी।

भावों को समझें - यहाँ विकिपीडिया पर हम आपस में वार्ता लिखकर करते है व यह एक अच्छा माध्यम है। पर ध्यान देने वाली बात यह है की शब्द आखिरकार शब्द होते है व कोरे शब्द कई बार असली मंशा व भाव प्रदर्शित नहीं कर पाते या सामने वाले को इसके पीछे की मंशा पर संशय हो सकता है। जितना हो सके खुलकर व सीधे रूप में बात करे। शब्दों के चयन व लिखने के तरीके पे ध्यान दे, ताकि आपके साथी सदस्य पर इसका विपरीत असर न

Answered by Anonymous
2

"वीडियो सम्मेलन के समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

•किसी एक या अनेक व्यक्तियों के साथ दृश्य  संचार र्मे हमें सदैव ध्यान रखना चाहिए कि श्रव्य , दृश्य के साथ एकीकृत है।

•अवसर के अनुकूल पहनावा भी संचार का ही एक भाग है क्योंकि अनेक बार वीडियो सम्मेलनों का स्वरूप औपचारिक होता है। •अवसर के लिए पर्याप्त तैयारी की जानी चाहिए ताकि संचार करते समय हमें उस सूचना की खोज न करनी पड़े जो दूसरी ओर का व्यक्ति चाहता है।

•वीडियो संचार में हर एक का अभिवादन करना तथा अपना परिचय देना अनिवार्य है।

•संचार में सदैव दूसरे व्यक्ति को अभिव्यक्त करने का अवसर दें तथा सभी प्रतिभागिता अनुमत करें।

"

Similar questions