वागड़ सेवा मंदिर की स्थापना कहाँ की गई?
Answers
Answered by
0
वागड़ सेवा मंदिर की स्थापना कहाँ की गई?
Durgapur
Answered by
0
वागड़ सेवा मंदिर की स्थापना राजस्थान के डूंगरपुर में राजस्थान के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी भोगीलाल पंड्या द्वारा की गई थी।
Explanation:
भोगीलाल पंड्या को राजस्थान में आदिवासियों का मसीहा और बागड़ के गांधी के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म डूंगरपुर में 1904 ईस्वी में हुआ था। उन्होंने बागड़ सेवामंदिर नाम से एक संस्था की स्थापना की और बाद में बनवासी सेवा संघ नामक संस्था की भी स्थापना की थी।
1976 में उन्हें भारत सरकार के विशिष्ट पुरस्कार पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया। उनकी पत्नी मणि बहन पांड्या को बागड़वा की उपाधि से सम्मानित किया गया था। भोगीलाल पांड्या ने राजस्थान में आदिवासियों के उत्थान के लिये अनेक सामाजिक कार्य किये। इन्होंने हरिजन सेवक समिति की स्थापना भी की थी।
Similar questions