Hindi, asked by anjalibansal712, 1 month ago

विघ्न शब्द का तद्भव रूप​

Answers

Answered by bhatiamona
0

विघ्न शब्द का तद्भव रूप

विघ्न शब्द का तद्भव रूप इस प्रकार होगा :

विघ्न : विघन

विघ्न शब्द एक संस्कृत मूल का शब्द है। ये हिंदी में तत्सम शब्द के रूप में 'विघ्न' के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। यही शब्द हिंदी में तद्भव रूप में 'विघन' के रूप में प्रयुक्त किया जाता है।

विघ्न शब्द का अर्थ है. बाधा, अड़चन, रुकावट

व्याख्या :

तद्भव शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में ग्रहण तो किए गए हैं, लेकिन हिंदी भाषा में उनका रूप परिवर्तित हो चुका है और वह हिंदी भाषा में नए रूप में बोले जाते हैं।

तत्सम शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो संस्कृत भाषा से हिंदी भाषा में ज्यों के त्यों ग्रहण कर लिए जाते हैं। ऐसे शब्द संस्कृत भाषा और हिंदी भाषा में समान रूप से प्रयोग किए जाते हैं।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/32408211

मूर्ति का तत्सम रूप क्या होता है​?

https://brainly.in/question/19990597

उनींदी शब्द निम्नांकित में किस प्रकार का शब्द है ?

तद्भव

देशज

तत्सम

विदेशज

Similar questions