CBSE BOARD X, asked by shashikumargupta6508, 8 months ago

व्हिच वन ऑफ द फॉलोइंग ऑप्शंस मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर​

Answers

Answered by Umar1324
12

Answer:

hope it's helpful to you please mark as branliest

Explanation:

पेंटिंग तथा ड्राईंग टूल्स (painting and drawing tools)

कोरल ड्रा (coral draw)

3-D मोडलिंग टूल्स (3-D modeling tools)

इमेज एडिटिंग टूल्स (image editing tools)

साउंड एडिटिंग टूल्स (sound editing tools)

एनीमेशन वीडिओ तथा डिजिटल मूवी टूल्स (animation video and digital movie tools)

पेंटिंग तथा ड्राईंग टूल्स (Painting and Drawing Tools):- मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन का ग्राफिक इम्पेक्ट अच्छे प्रभाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है | ग्राफिक्स, मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट के प्रथम भाव को क्रियेट करेगा | इसलिए ये टूल्स इच्छानुसार ड्राईंग तथा पेंटिंग को स्वरुप देने के लिए बहुत उपयोगी है | ड्राईंग तथा पेंटिंग टूल्स सामान्यतः ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ आते है | ये शीघ्रता से विकल्पों को सेलेक्ट करने के लिए मेन्यूज की सुविधा को उपलब्ध करता है |इनके माध्यम से हम सभी प्रकार के संभव को क्रियेट कर सकते है तथा इनके आकार में भी बदलाव कर सकते है |ये टूल्स तथा के साथ कलर की क्षमता को भी रखते है कोई भी भिन्न-भिन्न आकार के का प्रयोग कर सकते है | तथा जरुरत के अनुसार का प्रयोग कर सकते है | इन टूल्स के माध्यम से इत्यादि प्रारूपो की इमेजो को आयात या निर्यात किया जा सकता है |

कोरल ड्रा (coral draw) :- कोरल ड्रा ( coral draw ) के मध्यम से आप से चित्रण कर सकते है | इसमें को हेंडल करने के लिए को हेंडल करने के लिए फीचर्स होते है | इसका प्रयोग तथा को सुधारने के लिए किया जा सकता है | यह टेक्नीकल, विज्ञापनों, इत्यादि प्रोजेक्ट को डिजायन करने का आदर्श टूल है | इसका प्रयोग तथा के लिए रंगीन चित्रण को क्रियेट करने के लिए किया जा सकता है | इसमें काफी तथा उच्च क्वालिटी होते है जिन्हें मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट कराने के लिए प्रयोग किया जा सकता है |

3-D मोडलिंग टूल्स (3-D modeling tools) :- 3-D मोडलिंग टूल्स ( 3-D modeling tools ) तथा एनीमेशन टूल्स की सहायता से प्रोजेक्ट में उन ओब्जेक्ट्स को बनाया जा सकता है | जो वास्तविक रूप में प्रकट होते है | मल्टीमीडिया डिजाईन में 3D-मोडलिंग का प्रयोग पारंपरिक हो गया है | ये टूल्स प्रत्येक Dimension में हमारे डिजाईन को multiple windows के दर्शाने के फीचर्स को ऑफर करते है | 3-D मोडलिंग एक अच्छा 3-D मोडलिंग टूल्स का उदाहरण हैं | 3-D मोडल्स 3-D studio max तथा डिजाईन बनाने के लिए टूल है जिसे 3-D एनीमेशन में कन्वर्ट किया जा सकता है

इमेज एडिटिंग टूल्स (image editing tools) :- जिस तरह पेंटिंग तथा ड्राईंग टूल्स, स्केच से drawing को क्रियेट कराता है इसी तरह इमेज एडिटिंग टूल्स का प्रयोग existing बिटमेप इमेजो तथा पिक्चर्स तथा ड्रोइंग टूल्स की तरह है | ये भी स्केच से इमेजो को क्रियेट कर सकते है | ये किसी भी इमेज डाटा टाईप फाइल फोर्मेट को कन्वर्ट करने के योग्य है | इमेज एडिटिंग टूल्स का प्रारंभिक प्रयोग इमेज को पुनः खोजने तथा पुनः क्रियेट करने के लिए किया जाता है जो उन्हें मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट को डिजाईन करने के लिए महत्वपूर्ण टूल है | एडोब फोटोशोप तथा पेंट शॉप प्रो दो प्रमुख इमेज प्रोसेसिंग सोफ्टवेअर है |

साउंड एडिटिंग टूल्स (sound editing tools):- साउंड एडिटिंग टूल्स साउंड को सुनने तथा इसे विजुँलायिज की क्षमता प्रदान करते है | साउंड को cut/copy तथा paste कर सकते है | मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट में साउंड को आसानी से साउंड एडिटिंग टूल्स के द्धारा इंटीग्रेटेड कर सकते है | cool edit software साउंड एडिटिंग टूल्स का प्रमुख उदाहरण है | cool edit का प्रयोग अपने म्यूजिक, आवाज या किसी दुसरे ऑडियो को रिकॉर्ड करने के लिए प्रयोग किया जाता है|

एनीमेशन वीडिओ तथा डिजिटल मूवी टूल्स (animation video and digital movie tools) :- एनिमेशन्स graphics scenes है जो sequentially तथा rapidly प्लेबेक होते है | ये टूल्स एनीमेशन के लिए ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड एप्रोच को अडॉप्ट करते है | ये टूल्स कैमरा, एनीमेशन तथा दुसरे एप्रोचो से केप्चर की गई वीडिओ को assemble तथा एडिट करने में सक्षम बनाते है | पूरी क्लिप को जिसमे ट्राजिक्सन तथा विजुयल इफ़ेक्ट जुड़े होते है, इसे playback किया जा सकता है | adobe premier तथा media shop pro दो प्रमुख उदाहरण इस टूल्स के अन्दर आते है | adobe premier, प्रोफेशनल डिजीटल वीडिओ एडिटिंग के लिए एक पावरफुल टूल है | इसका प्राइमरी रूप से प्रयोग क्वालिटी मूवीज को broadcast को प्रोड्यूस करने के लुए किया जाता है | यह एक्सीलेंट एडिटिंग टूल्स है | पूरे लचीलेपन के साथ कार्य करने की क्षमता को प्रदान करता है | यह सॉफ्टवेयर सर्वप्रथम साउंड तथा विडिओ को डिजिटायिज करता है इसके पश्चात आपको एडिट करने की अनुमति देता है | यह विडिओ तथा मल्टीमीडिया मूविस को AVI तथा MPEG फोर्मेट में एडिट कर सकता है | यह तथा ग्राफिक्स को क्रियेट कर सकता है तथा इन्हें मल्टीमीडिया प्रोजेक्ट में add कर सकता है | यह विशेष प्रभाव के लिए डिजीटल फिल्टरिंग का प्रयोग करता है |

Answered by NaikRakhi06
1

Answer:

Q.1.Which One Of the Following options multimedia Software.?

Answer = Both High Storage and High Data Rates.

Explanation: I Hope This Helps You Dear Friend...

Similar questions