Computer Science, asked by harshita633163, 8 months ago

व्हाट इज हॉट रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम​

Answers

Answered by osman90
2

Answer:

रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (real time operating system in hindi)

रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग रियल टाइम एप्लीकेशन के लिए किया जाता है यानी ऐसे एप्लीकेशन के लिए जहां डाटा की प्रोसेसिंग एक निश्चित और बहुत छोटे समय में पूरी हो जानी चाहिए।

ये सामान्य कार्य करने वाले कंप्यूटर से अलग होता है जहां समय के विचार को उतना महत्त्व नहीं दिया जाता जितना कि समय रियल टाइम सिस्टम में जरूरी होता है। RTOS एक टाइम शेयरिंग सिस्टम है जो क्लॉक इंटरप्ट पर आधारित है।

इंटरप्ट सर्विस रूटीन इंटरप्ट की सुविधा देता है जिसे सिस्टम द्वारा लाया जाता है। RTOS किसी प्रोसेस को एक्सीक्यूट करने के लिए प्रायोरिटी का प्रयोग करता है। जब कोई हाई प्रायोरिटी प्रोसेस सिस्टम में आता है तो सारे लो प्रायोरिटी प्रोसेस को हटा दिया जाता है ताकि उस हाई प्रायोरिटी प्रोसेस पर काम किया जा सके।

रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोसेस को सिंक्रोनाइज करता है। ऐसा इसीलिए ताकि वो एक दूसरे से संवाद कर सके। बिना समय को बर्बाद किये यहाँ संसाधनों के एफ़्फ़िकिएन्त तरीके से प्रयोग किया जा सकता है।

RTOS का प्रयोग ट्रैफिक सिग्नल को नियंत्रित करने में होता आ रहा है। नुक्लेअर रिएक्टर कण्ट्रोल साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट्स, मेडिकल इमेजिंग सिस्टम, इंडस्ट्रियल सिस्टम, फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम, होम एप्लायंस कुछ ऐसे उदाहरण हैं जो रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करते हैं।

रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत तेज होते हैं और जल्द से जल्द रिस्पांस देते हैं। इन सिस्टम को ऐसे माहौल में प्रयोग में लाया जाता है जहां बड़ी संख्या में बाहरी घटनाओं को एक छोटे समय में स्वीकार कर के और बहुत कम समय में प्रोसेस करना अनिवार्य हो।

रियल टाइम प्रोसेसिंग को क्विक transaction की जरूरत होती है और जल्द से जल्द रिस्पांस करना इनकी खासियत।

उदाहरण के तौर पर मान लीजिये किसी पेट्रोलियम रिफाइनरी का एक माप है जो यह बताता है कि तापमान बहुत ज्यादा जा रहा है और किसी दुर्घटना या ब्लास्ट को रोकने के लिए तुरंत से तुरंत एक्शन लेने की जरूरत है।

रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोग्राम को प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी के बीच बस थोड़े से स्वैपिंग की जरूरत होती है। अधिकतर समय प्रोसेसर प्राइमरी मेमोरी में ही रहता है ताकि वो क्विक रिस्पांस दे सके। RTOS में मेमोरी मैनेजमेंट में ज्यादा समय नहीं खपाना पड़ता जैसे कि दूसरे सिस्टम्स में करना पड़ता है।

टाइम शेयरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम इवेंट ड्राइव और डिजाईन को टाइम शेयर करने पर आधारित होते हैं।

इवेंट ड्रिवेन: इवेंट ड्रिवेन स्विचिंग में हायर प्रायोरिटी वाले टास्क को CPU सर्विस की लोअर प्रायोरिटी वाले टास्क से ज्यादा जरूरत होती है। इसे प्रायोरिटी शेड्यूलिंग भी कहा जाता है।

Time Sharing: स्विचिंग हमेशा पहले टाइम क्वांटम के बाद होता है जैसा कि राउंड रोबिन शेड्यूलिंग में होता है।

इन डिजाईन में हमे सामान्यतः प्रोसेस साइकिल के तीन स्टेट के साथ कार्य करना पड़ता है:

1) रनिंग: जब CPU किसी प्रोसेस को एक्सीक्यूट कर रहा होता है तब ये रनिंग स्टेट में होता है।

2) रेडी: When a process has all the resources require performing a process, but still it is not in running state because of the absence of CPU is known as the Ready state. जब किसी प्रोसेस के पास वो सभी संसाधन हैं जो किसी प्रोसेस को परफॉर्म करने के लिए जरूरी होते हैं लेकिन वो फिर भी CPU की अनुपस्थिति के कारण रनिंग स्टेट में नहीं हैतो उसे रेडी स्टेट कहा जाता है।

3) ब्लॉक्ड: जब किसी प्रोसेस के पास execution के लिए जरूरी सभी संसाधन नहीं हो तो वो ब्लॉक्ड स्टेट में होता है।

इंटरप्ट लेटेंसी: किसी डिवाइस द्वारा सर्विस देने से पहले generate किये गये समय को इंटरप्ट लेटेंसी कहते हैं। RTOS में इंटरप्ट को समय की एक निश्चित मात्र के लिए मेन्टेन किया जाता है , जैसे लेटेंसी टाइम bounded.

Memory Allocation: स्टैटिक और डायनामिक दोनों ही प्रकार के मेमोरी एलोकेशन का समर्थन करता है। दोनों ही एलोकेशन को अलग-अलग कार्य के लिए प्रयोग करते हैं। जैसे कि स्टैटिक मेमोरी एलोकेशन का प्रयोग compile और डिजाईन के समय स्टैक डाटा स्ट्रक्चर का प्रयोग कर के किया जाता है। डायनामिक मेमोरी एलोकेशन को रनटाइम हीप डाटा स्ट्रक्चर के लिए प्रयोग किया जाता है।

Similar questions