व्हाट इज कंप्यूटर एंड हाउ मेनी टाइप्स ऑफ कंप्यूटर
Answers
Answer:
क्या आप कम्प्यूटर के प्रकार के बिषय में जानते है? आप सभी ने जरुर से Computers का इस्तमाल किया होगा, क्यूंकि ये आजकल सहज में सभी जगहों में उपलब्ध है चाहे वो Schools हो या Offices हों. वहीँ आप सभी ने शायद एक बात जरुर से गौर किया होगा की ये सभी Computers के आकर और कार्य करने के क्ष्य्मता समान नहीं है.
जहाँ कुछ computers बहुत से छोटे होते हैं तो कुछ आकार में बड़े होते हैं. कुछ बहुत ही तेज कार्य करते हैं तो कुछ बहुत ही धीमी गति से अपना कार्य करते हैं. अब सवाल उठता है की क्या ये सभी computers एक प्रकार के हैं या फिर ये एक दुसरे से अलग हैं.
बस इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज के इस article कंप्यूटर के विभिन्न प्रकार में आज आप लोगों से बस इसी विषय में जानकारी प्रदान करने वाला हूँ.
इस article में आज हम computer से सभी प्रकारों के विषय में जानेंगे और साथ में ये भी जानेंगे की इन्हें इसके कार्यप्रणाली, उद्देश्य और आकार के हिसाब से कैसे बांटा जाये. उम्मीद है की इस article के ख़त्म होने तक आपको आपके सवालों के जवाब जरुर से मिल जायेंगे. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं पर्सनल कंप्यूटर के प्रकार.