CBSE BOARD XII, asked by geremsabasumatary97, 5 months ago

व्हाट इज द डिफरेंस बिटवीन लेजर जेट प्रिंटर एंड इंजेक्ट प्रिंटर​

Answers

Answered by deepakhati
0

Answer:

इंकजेट प्रिंटर का प्रयोग कलर इमेज और प्रिंटिंग के लिए अधिक होता है और वहीं लेज़र प्रिंटर का का प्रयोग टेक डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकालने के लिए अधिक होता है।

# इंकजेट प्रिंटर में इंक कार्ट्रेज का प्रयोग होता है और लेज़र प्रिंटर में टोनर कार्ट्रेज का इस्तेमाल किया जाता है।

# इंकजेट प्रिंटर की अपेक्षा लेज़र प्रिंटर थोड़ा महंगा होता है।

# इंकजेट प्रिंटर की अपेक्षा लेज़र प्रिंटर की स्पीड और क्वालिटी दोनों काफी अच्छी होती है।

# अगर आपके घर में कम जगह है तो इंकजेट प्रिंटर अच्छा विकल्प रहेगा। क्यूंकि ये कम जगह घेरता है।

# लेज़र प्रिंटर में लीटर चार्ज का प्रयोग किया जाता है, जहां यह इन्स्ट्रक्शन देता है कि टोनर को कागज पर कब और कहां लगाना चाहिए। वहीं, दूसरी ओर, इंकजेट प्रिंटर की टेक्नोलॉजीज काफी आसान है।

# लेज़र प्रिंटर द्वारा निकला हुआ प्रिंटिंग, इंकजेट प्रिंटर द्वारा निकले प्रिंटिंग से काफी क्लियर होता है। I hope it's helpful please mark as brilliant and follow me

Similar questions