व्हाट इज द मीनिंग ऑफ कम्युनिकेशन
Answers
Explanation:
Communication या संचार का अर्थ किसी जानकारी या सूचनाओं का आदान-प्रदान करना होता है। किसी माध्यम से हम अपनी जानकारी को दूसरों तक पहुँचाते है तो इसे संचार कहा जाता है।
Answer:
What Is Communication In Hindi में आपको आज Communication से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। और हम आपको What Is The Meaning Of Communication In Hindi बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। और इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
आज आप जानेंगे Communication Kya Hai In Hindi अगर आप Communicate Meaning In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। इस पोस्ट के जरिये आपको हम इसकी पूरी जानकारी देंगे। Technology की इस दुनिया में संचार के बहुत से साधन उपलब्ध हो गये है। संचार के इन सभी साधनों ने संचार को बहुत ही सरल बना दिया है।
आज के आधुनिक जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को संचार की जरुरत होती है। संचार के साधनों की वजह से आज हर व्यक्ति पूरी दुनिया से जुड़ा हुआ है। संचार के इन माध्यमों ने हमारा जीवन आसान बना दिया है। संचार से जुड़ी इसी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्ट Definition Of Communication In Hindi के जरिये प्राप्त होगी।
तो दोस्तों आइये अब Communication Meaning In Hindi को Detail में जानते है। और यदि आप इसकी जानकारी अच्छे से प्राप्त करना चाहते है।तो यह पोस्ट Communication Definition In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े।
Communication Kya Hai
Communication या संचार का अर्थ किसी जानकारी या सूचनाओं का आदान-प्रदान करना होता है। किसी माध्यम से हम अपनी जानकारी को दूसरों तक पहुँचाते है तो इसे संचार कहा जाता है।
आजकल किसी भी सूचना का आदान-प्रदान करना बहुत ही सरल हो गया है। पहले सूचनाओं को एक जगह से दूसरी जगह तक भेजने में बहुत समय लगता था। लेकिन वर्तमान में सूचनाओं के इतने साधन उपलब्ध हो गए है की यह बहुत ही सरल हो गया है।
आज लोग घर बैठे ही एक देश से दूसरे देश तक अपनी सूचनाओं को बड़ी ही आसानी से पहुंचा सकते है। और समय भी कम लगता है। बातचीत के माध्यम से ही मनुष्य एक दूसरे से आपस में जुड़ा रहता है। हमारी भाषा ही संचार का पहला माध्यम होती है। इसी के माध्यम से ही मनुष्य अपने विचारों, भावों को एक-दूसरे से बाँटता है।
मनुष्यों के अलावा पशु-पक्षियों के बीच भी संचार होता है। तथा इसके लिए माध्यम का होना ज़रुरी है। चिड़िया का चहचहाना, शेर का दहाड़ना, यह भी संचार ही है।