व्हाट इज द सिग्निफिकेंट ऑफ गुड फ्राईडे एंड ईस्टर
Answers
Answer:
ईसाई धर्म के पवित्र ग्रंथ बाइबिल के अनुसार, प्रभु ईसा मसीह प्रेम की पराकाष्ठा प्रस्तुत करते हुए इस धरा से बढ़ते पापों को समाप्त कर, धर्म की स्थापना के लिए उत्पीड़न और दर्द को सहकर शूली पर चढ़ गए। जिस दिन प्रभु ईसा मसीह को शूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन फ्राइडे था। इसीलिए इसे कालांतर में गुड फ्राइडे से नाम से जाना गया।
Answer:
Holla ✌✌✌
Explanation:
गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ब्लैक फ्राइडे या ग्रेट फ्राइडे भी कहते हैं। यह त्यौहार ईसाई धर्म के लोगों द्वारा कैलवरी में ईसा मसीह को शूली पर चढ़ाने के कारण हुई मृत्यु के उपलक्ष्य में मनाया है। यह त्यौहार पवित्र सप्ताह के दौरान मनाया जाता है, जो ईस्टर सन्डे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है और इसका पालन पाश्कल ट्रीडम के अंश के तौर पर किया जाता है और यह अक्सर यहूदियों के पासोवर के साथ पड़ता है।