Social Sciences, asked by rc589348, 4 months ago

व्हाट वर द रीज़न बिहाइंड साइमन कमीशन​

Answers

Answered by yuvrajsingh743
1

Answer:

साइमन आयोग सात ब्रिटिश सांसदो का समूह था, जिसका गठन 8 नवम्बर 1927 में भारत में संविधान सुधारों के अध्ययन के लिये किया गया था और इसका मुख्य कार्य ये था कि मानटेंगयु चेम्स्फ़ो्द सुधार कि जॉच करना था ा इसे साइमन आयोग (कमीशन) इसके अध्यक्ष सर जोन साइमन के नाम पर रखा गया था । साइमन आयोग के मुख्य सुझाव निम्नलिखित थे :- 1.भारत में एक संघ की स्थापना हो जिसमें ब्रिटिश भारतीय प्रांत और देशी रियासत शामिल हों। 2.केन्द्र में अनुत्तरदायी शासन की व्यवस्था हो। 3.वायसराय और प्रांतीय गवर्नर को विशेष शक्तियाँ दी जाए। 4.एक लचीले संविधान का निर्माण हो।

Explanation:

Hope it will help you Mark me as brainliest

Similar questions