वाहन चलाते समय चालक द्वारा कोनसी सावधानियाँ बरतनी जानी चाहिए? कोई चार लिखिए।
Answers
Answer:
स्पीड उतनी जितनी कंट्रोल कर सकें
अगर आप अपने वाहन को बहुत तेज गति से ले जाना चाहते हैं तो एक बात ध्यान जरूर रखना चाहिए कि गति उतनी ही रखे जितनी की आप नियंत्रित कर सके।
बच्चों को सीट बेल्ट से बांधे
यदि आप छोटे बच्चों के साथ यात्रा पर जा रहे है तो बच्चों को सीट बेल्ट के साथ बांधना न भूले। इससे आपकों वाहन को चलाने में बहुत ही सकून मिलेगा। बच्चों की आदत होती है। कि वो बार बार खिड़की की तरफ ही जाते है और इस दौरान वे अपने शरीर को भी खिड़की से बाहर निकाल देते है। बच्चो की इन उटपटांग हरकतों की वजह से आपका ध्यान सड़क से हट सकता है।
हेडफोन से म्यूजिक सुनने से बचें
वाहन चलाते समय कभी भी हेड फोन आदी तेज आवाज में न प्रयोग करे और न ही कार के अन्दर के स्पीकरों को तेज आवाज में सुने।
खाने पिने से बचें
वाहन चलाने के दौरान किसी भी चीज के खाने पिने से भी बचना चाहिए। यदि आपको कुछ खाना है तो यात्रा खत्म करने का इंतजार करे या फिर वाहन को रोक कर कुछ भी खाएं। कई बार वाहना को चलाते समय कोक, या पानी प्रयोग करते समय अचानक वो उपर गिर जाता है और इसी दौरान चालक उनसे बचने के लिए अपना ध्यान सड़क से हटा देता है जो कि हादसों की वजह बनते है।
Explanation:
वाहन चलाते समय ड्राइविंग के अलांवा अन्य कार्यो को करने से बचना चाहिए, जैसे कि ड्राइविंग के दौरान मेकप करना, बाल सवांरना, कपड़े ठीक करना या फिर म्यूजिक सिस्टम को आपरेट करना। इन सब कामों को करने के दौरान चालक का ध्यान सड़क से भटक जाता है और अचानक सड़क पर किसी वाहन आदी के सामने आ जाने से हादसों को होने का डर रहता है।