वाहनों की वृद्धि : घातक समृद्धि निबंध
Answers
वाहन हम लोगों के लिए अच्छा भी और घातक भी है घातक वाहन के कारण ही हमारे देश में इतना प्रदूषण फैल रहा है जिसके कारण हमारे प्रकृति के पशु और पक्षी नष्ट हो रहे हैं अनेकों तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं और वाहन हमारे लिए अच्छा कैसे है वाहन के आने के कारण हमें दुनिया इतनी छोटी लग रही है क्योंकि वाहन है तो हम एक जगह से दूसरी जगह कुछ ही घंटों और मिनटों में पहुंच जा रहे हैं जैसे हवाई जहाज से हम एक देश से दूसरे देश कुछ घंटों में ही पहुंच सकते हैं दुनिया में बहुत तरह के बहाने है कुछ पाने की वाहन है तो कुछ ऊपर उड़ने वाली वाहन है कुछ जमीन पर चलने वाले वाहन है अनेक तरह के दुनिया भर में वाह ने बनाए गए हैं जैसे हवाई जहाज पानी जहाज मोटर और ट्रेन अगर वाहन ना होते तो हमें यात्रा करने में बहुत परेशानी होती कम से कम एक जगह से दूसरी जगह जाने में हमें कई हफ्ते कई महीने और कभी-कभी तो कई दिन भी बीत जाते थे लेकिन अब मोटर आने के बाद कुछ वाहन आने के बाद हमारे लिए यात्रा बहुत ही आसान हो गई है हम एक जगह से दूसरी जगह कुछ ही क्षण में कुछ ही मिनट में कुछ ही घंटों में पहुंच जाते हैं