Hindi, asked by brine6216, 19 days ago

वाहनों की वृद्धि : घातक समृद्धि निबंध​

Answers

Answered by sanjaysurender104
1

वाहन हम लोगों के लिए अच्छा भी और घातक भी है घातक वाहन के कारण ही हमारे देश में इतना प्रदूषण फैल रहा है जिसके कारण हमारे प्रकृति के पशु और पक्षी नष्ट हो रहे हैं अनेकों तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं और वाहन हमारे लिए अच्छा कैसे है वाहन के आने के कारण हमें दुनिया इतनी छोटी लग रही है क्योंकि वाहन है तो हम एक जगह से दूसरी जगह कुछ ही घंटों और मिनटों में पहुंच जा रहे हैं जैसे हवाई जहाज से हम एक देश से दूसरे देश कुछ घंटों में ही पहुंच सकते हैं दुनिया में बहुत तरह के बहाने है कुछ पाने की वाहन है तो कुछ ऊपर उड़ने वाली वाहन है कुछ जमीन पर चलने वाले वाहन है अनेक तरह के दुनिया भर में वाह ने बनाए गए हैं जैसे हवाई जहाज पानी जहाज मोटर और ट्रेन अगर वाहन ना होते तो हमें यात्रा करने में बहुत परेशानी होती कम से कम एक जगह से दूसरी जगह जाने में हमें कई हफ्ते कई महीने और कभी-कभी तो कई दिन भी बीत जाते थे लेकिन अब मोटर आने के बाद कुछ वाहन आने के बाद हमारे लिए यात्रा बहुत ही आसान हो गई है हम एक जगह से दूसरी जगह कुछ ही क्षण में कुछ ही मिनट में कुछ ही घंटों में पहुंच जाते हैं

Similar questions