Geography, asked by shehzaadiAyesha, 4 months ago

वृहद क्षरण किसे कहते हैं ?​

Answers

Answered by shishir303
3

वृहत् क्षरण से तात्पर्य उस भू-प्राकृतिक प्रक्रिया से है जिसमें गुरुत्वाकर्षण बल के कारण चट्टानों का ढलान की ओर क्षरण होता रहता है। इस प्रक्रिया के फलस्वरूप चट्टानों के नीचे बड़ी मात्रा में मलबा जमा हो जाता है। वृहत क्षरण यानि भू-स्खलन के कारण अक्सर विनाशकारी घटनायें घटती है और जान-माल का काफी नुकसान होता है। ये घटना अक्सर पहाड़ी क्षेत्रो में घटना आम है।

Similar questions