Science, asked by alexcbm2165, 11 months ago

वैज्ञानिक अब किस अवस्था पर विचार कर रहे हैं ?
(अ) प्लाज्मा
(ब) बौस-आइंस्टीन कन्डनसेट (BEC)
(स) (अ) व (ब) दोनों पर
(द) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Answers

Answered by vedantkotalwar17
0

Answer:

option c is the answer of this question

Answered by shishir303
0

सही उत्तर है विकल्प...

(ब) बौस-आइंस्टीन कन्डसेट (BEC)

बॉस आइंस्टाइन कन्डसेट पदार्थ की अवस्था किसी गैस को बहुत कम घनत्व पर ठंडा करने से प्राप्त होती है। इसका तात्पर्य यह है कि बॉस आइंस्टाइन कन्डसेट (BEC) को सामान्य ताप के लगभग एक लाखवें भाग जितने घनत्व वाली गैस के परम शून्य तापमान के निकट तक ठंडा किया जाता है। जिससे बॉस आइंस्टाइन कन्डसेट की अवस्था प्राप्त होती है। इस अवस्था के बारे में सबसे पहले वैज्ञानिकों सत्येंद्र नाथ बोस और आइंस्टाइन ने 1924-25 में बताया था इसके लिए इसे बॉस आइंस्टाइन कन्डसेट कहते हैं।

Similar questions