Hindi, asked by shagunmaharathi, 2 months ago

विज्ञान के अनुसार जल का निर्माण किस प्रकार होता है​

Answers

Answered by XxDREAMKINGxX
4

⚫ANSWER⚫

हाइड्रोजन की एक ऑक्साइड के रूप में, जब हाइड्रोजन या हाइड्रोजन-यौगिकों जलते हैं या ऑक्सीजन या ऑक्सीजन-यौगिकों के सा थ प्रतिक्रिया करते हैं तब जल का सृजन होता है

♣KNOW MORE♣

जल में उपस्थित अवांछनीय बैक्टीरिया विभिन्न प्रकार के रोगों को जन्म देता है जल को असंक्रमित करने हेतु कुछ रसायनों जैसे क्लोरीन डाइऑक्साइड, क्लोरामीन, ओजोन आदि का प्रयोग किया जाता है

जल संसाधन का उपयोग कृषि में सिंचाई के अलावा मनुष्यों, पशुओं और अन्य जीवों के पीने के लिये, शक्ति के उत्पादन गंदे पानी को बहाने, सफाई, घोंघा, मछलीपालन, मनोरंजन, औद्योगिक कार्य एवं सौर परिवहन आदि हेतु किया जाता है।

H2O is the formula of water. H2O जल का सूत्र है। जल का सूत्र H2O है

अशुद्ध जल को शुद्ध करने की तीन भौतिक विधियाँ हैं-उबालना, आसवन तथा अल्ट्रा-वॉयलेट किरणों का प्रभाव

Answered by sanjeevk28012
1

जल का निर्माण

व्याख्या

  • नए शोध से पता चलता है कि पृथ्वी का पानी चट्टानी सामग्री, जैसे क्षुद्रग्रह, और सूर्य के बनने के बाद शेष धूल और गैस के विशाल बादल से आया है, जिसे सौर निहारिका कहा जाता है।
  • अंतरिक्ष में पानी प्रचुर मात्रा में है और बिग बैंग में निर्मित हाइड्रोजन और मरने वाले तारों से निकलने वाली ऑक्सीजन से बना है।
  • पृथ्वी को आंतरिक सौर मंडल से आने वाली चट्टानों से ढाला गया था, जहां सूर्य की भीषण गर्मी ने किसी भी पानी को उबाला होगा। तो पाठ्यपुस्तकों के अनुसार पानी बाद में आया होगा।
  • जल का सूत्र H2O . होता है
Similar questions