Hindi, asked by thetechking40, 2 months ago

वैज्ञानिक के ववषय में ववस्तार

से लिखे। समाज व देश के उत्थान मै उसका का

ववशेष रूप से करें।​

Answers

Answered by pranalithool93
0

Answer:

जागरण संवाददाता, आगरा: किसी विषय को रटकर भले ही अच्छे अंक मिल जाएं, लेकिन इससे बच्चे में तर्कशक्ति का विकास संभव नहीं है। यह तभी संभव है, जब बच्चे द्वारा किसी विषय पर लगातार चिंतन-मनन किया जाए। टॉपिक पर वाद-विवाद हो, इसके लिए संबंधित टॉपिक पर अच्छी पकड़ जरूरी है। इसके लिए लगन और ईमानदारी पूर्वक पढ़ाई की जाए, लेकिन अगर किसी विषय को पढ़ने के बाद उस पर तर्कसंगत वाद-विवाद किया जाए, तो इसके अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे। यह रिजल्ट न सिर्फ खुद, बल्कि समाज को भी लाभ पहुंचाएंगे। इस कार्य में माता-पिता का सहयोग जरूरी है। यह सहयोग पढ़ाई के अलावा तर्क संगत एवं वैज्ञानिक सोच को लेकर है।

हम किसी एक विषय की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि ¨हदी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, सामाजिक विज्ञान शामिल हैं। यह ऐसे विषय हैं, जो पढ़ाई पूरी करने के बाद भी जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर मदद करते हैं। हम जो सोचते हैं, वही विचार हमारी जिंदगी में बदलाव लाते हैं। इसलिए माता-पिता को चाहिए कि बच्चों को अच्छे संस्कार दें। यह ऐसा कार्य है, जो हर दिन, हर पल चलता रहता है। वक्त आने पर इस बात का टेस्ट भी हो जाता है, जब रिश्तेदारों के सामने बच्चे का व्यवहार कुछ ऐसा होता है कि वह हर किसी को प्रभावित करता है। इससे तारीफ मिलती है, लेकिन इसके उलट अगर बच्चे का व्यवहार खराब है,

Similar questions