Hindi, asked by chohanashok2395, 5 months ago

वैज्ञानिक मंगल ग्रह की मिट्टी से क्या जानना चाहते थे​

Answers

Answered by shishir303
9

O  वैज्ञानिक मंगल ग्रह की मिट्टी से क्या जानना चाहते थे​।

► पृथ्वी के वैज्ञानिक मंगल ग्रह की मिट्टी का अध्ययन करके यह जानना चाहते थे कि क्या पृथ्वी की तरह ही मंगल ग्रह पर भी जीवन की संभावना है या नहीं अर्थात क्या वहाँ पर पहले कभी जीवो का अस्तित्व रहा है या भविष्य में वहां पर जीवन के अनुकूल परिस्थितियां हैं या नहीं।

अपनी इसी जिज्ञासा के समाधान के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने वाइकिंग नाम का एक अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह की मिट्टी का अध्ययन करने के लिए भेजा था । जिसका कार्य मंगल ग्रह की मिट्टी के नमूनों को एकत्र करके उनके बारे में पृथ्वी के वैज्ञानिक को जानकारी भेजना था।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions