वैज्ञानिक विधि के सूत्रधार वैज्ञानिक हैं (अ) न्यूटन (ब) गैलीलियो (द) आइन्स्टीन (स) बेकन द 42
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ (स) बेकन
✎... वैज्ञानिक विधि के सूत्रधार वैज्ञानिक ‘बेकन’ को माना जाता है।
‘बेकन’ जिन का पूरा नाम फ्रांसिस बेकन था, उनको वैज्ञानिक विधि के सूत्रधार के रूप में जाना जाता है।
‘सर फ्रांसिस बेकन’ वैज्ञानिक पद्धति को परिभाषित करने वाले पहले व्यक्ति थे। सर फ्रांसिस बेकन का जन्म 22 जनवरी 1561 में ब्रिटेन के लंदन में हुआ था। वह एक प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, दार्शनिक, लेखक आदि थे। उन्होंने की वैज्ञानिक विधि को सबसे पहले प्रतिपादित किया। उनकी मृत्यु 1626 ईस्वी में हुई।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions