विज्ञान ने अंधविश्वास मिटाने में सहायता की है। उदारण स्पष्ट करे
Answers
Answered by
1
Answer:
यह तो सच है विज्ञान ने अंधविश्वास मिटाने में बहुत सहायता की है। अंधविश्वासों की बाते हमेशा ही धार्मिक या रूढ़िवादी लोग सोचते हैं और काम भी ऐसे ही करते है | आज विज्ञान के समय में अंधविश्वासों की कोई जगह नहीं है | जो लोग शिक्षित है वह इन बातों को कोई नहीं मानता है | अब सब शिक्षा को ज्यादा महत्व देते है और नई सोच रखते है , धीरे-धीरे समय के साथ बदल रहे है |
उदारण
- लोग अब इलाज के लिए होस्पिटल जाते है |
- शिक्षा के लिए स्कूल जाते है |
- सड़के बन गई , ज्यादा पैदल नहीं चलना पड़ता |
- कृषि के बहुत सारी मशीनों का अविष्कार हो गया है |
Similar questions