Social Sciences, asked by pathariyasarju2506, 9 months ago

विज्ञान और कला पर महषि पृबधंन

Answers

Answered by akanksha2614
15

Explanation:

समाजमेंगलत धारणा है कि विज्ञान और कला एक दूसरे के विरोधी हैं, या फिर कि दोनों में कोई समानता नहीं है। जबकि मेरा खुद का अनुभव है कि विज्ञान और कला में बहुत ही गहरा संबंंध है और दोनों में बहुत सी समानताएं हैं। यह बातें मंगलवार को राष्ट्रीय ललित कला अकादमी नई दिल्ली कैंप कार्यालय, पटना में आयोजित एक व्याख्यान में अंतरिक्ष वैज्ञानिक और कलाकार अमिताभ पाण्डेय ने कही।

कला और विज्ञान, विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर उन्होंने कला और विज्ञान की समानताओं का जिक्र किया। बहुत से कलाकारों ने विज्ञान में खोज की, वहीं बहुत से वैज्ञानिक अच्छे कलाकार थे। लियोनार्डो विंची, होमी जहांगीर भाभा, जैसे वैज्ञानिक इसका बेहतर उदाहरण हैं। वैज्ञानिक नित्य नई चीजों की खोज में लगे रहते हैं वहीं कलाकार अपनी कृतियों से समाज को नई प्रस्तुति देते हैं। आधुनिक कला की बात की जाए तो यह प्रयोगों से भरी होती है और कहीं कहीं इसका वैज्ञानिक आधार होता है। उन्होंने विज्ञान और कला से जुड़ी यात्रा के संस्मरण भी सुनाए। कार्यक्रम में बिहार ललित कला अकादमी के अध्यक्ष आनंदी प्रसाद बादल, वरिष्ठ छापा चित्रकार प्रो. श्याम शर्मा, राष्ट्रीय ललित कला अकादमी कैंप कार्यालय के प्रभारी अमरेश कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे।

.

Similar questions