विज्ञान और प्रौद्योगिकी का दैनिक जीवन में उपयोग?
Answers
विज्ञान ने हमारे जीवन को बहुत प्रभावित किया है | हमारे दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में भी वैज्ञानिक आविष्कारों एवं आधुनिक तकनीकों का महत्वपूर्ण योगदान है | विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास ने लोगों के जीवन स्तर में क्रांतिकारी परिवर्तन किया है | इसने मानव जीवन को आसान, सरल और तेज बना दिया है | विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास के कारण ही हम बैलगाड़ी तांगा आदि से मुक्त होते हुए परिवहन के अत्याधुनिक साधनों जैसे मोटरसाइकिल, कार ,बस, ट्रेन, वायुयान आदि तक पहुंचे गए हैं |
__________________________________
दैनिक जीवन में विज्ञान का प्रयोग
संचार के क्षेत्र में:- टेलीफोन और टेलीग्राफ द्वारा क्षणभर में ही किसी भी प्रकार के संदेश एवं विचारों का आदान प्रदान किया जा सकता है। ...
यातायात के क्षेत्र में:- साइकिल, स्कूटर, लाॅरी, ट्रक, रेलें, वायुयान, राकेट, अंतरिक्षयान, ब्रह्माण्ड में मानव की प्रगति का साक्ष्य दे रहे है।