Hindi, asked by ItzArchimedes, 2 months ago

विज्ञान यात्रा में जाने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी मांगते हुए अपने प्रधानाध्यापक के नाम एक
पत्र लिखिए।

Quality answer will be appreciated and approved
Spammed answers not allowed .​

Answers

Answered by MisterIncredible
62

LETTER WRITING

विशाखपट्टणम ,

दिः 7 - 5 - 2021 I

सेवा में,

प्रधानाध्यापक जी ,

विज्ञान हाई स्कूल ,

विशाखपट्टणम ।

  • विषय = छुट्टी मांगते हुऐ पत्र

सादर प्राणम्,

महोदय प्रधानाध्यापक जी,

मैं आपकी पाठशाला मे आठवी कक्षा मे पढता हूँ । मेरे पिता ने एक विज्ञान यात्रा के बारे एक योजना दिये थे । घर के सब लोग जाने के लिए तैयार थे । मैं भी जाना चाहता हूँ । इसलिए मुझे इस विज्ञान यात्रा मे जाने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी चाहिए । मुझ इस दिः - - - से इस दिः - - - तक छुट्टी देने की कृपा करे ।

सधन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी छात्रा ,

रामू ।


ItzArchimedes: Thank you sooooooo much !!
MisterIncredible: No Probs !!
Answered by SƬᏗᏒᏇᏗƦƦᎥᎧƦ
175

पत्र

सेवा में,

प्रधानचार्य महाोदय

राम मनोहर स्कूल

उत्तर प्रदेश,

आगरा

विषय: विज्ञान यात्रा में जाने के लिए एक सप्ताह की छुट्टी हेतु

महाोदय,

मैं छठी कक्षा का छात्र यश आपसे सविनय निवेदन करता हु की मुझे एक सप्ताह की छुट्टी की आवश्यकता है । यह चीज़ का एक छात्र के जीवन में बहुत महतव रखती है | अगर मै इस विज्ञान यात्रा में गया तो मुझे बहुत ज्ञान प्राप्त होगा और हमारे देश का नाम गौरव करेंगे भविष्य में। अर्थात मै आपको इस पत्र के द्वारा प्रार्थना करता हूँ कि मुझे छुट्टी प्रदान करें |

धन्यवाद ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

यश

पत्र प्रारूप

प्रधानचार्य महाोदय

विद्यालय का नाम

नगर

विषय

महाोदय

सविनय निवेदन

धन्यवाद

आज्ञाकारी छात्र

पूरा नाम


ItzArchimedes: Thank you !
Similar questions