Hindi, asked by bhavnatjadhav, 3 months ago

विज्ञापन हिंदी


त्वचा को मुलायम रखने के लिए बॉडी लोशन विज्ञापन तयार किजिए

Answers

Answered by shraddha04032006
1

Answer:

शायद ही ऐसा कोई इंसान होगा जो खूबसूरत और हैल्‍दी त्‍वचा पाने की चाहत न रखता हो। ये तो आप भी जानते ही होंंगे कि शरीर की तरह स्किन को भी स्‍वस्‍थ रखने के लिए पोषण और देखभाल की जरूरत होती है। संतुलित आहार के अलावा लोशन से भी स्किन को मॉइश्‍चराइज और स्‍वस्‍थ रखा जा सकता है। स्किन पर लोशन लगाने से उसे जरूरी पोषण मिलता है। हां, लेकिन आपको एक बात यहां जरूर ध्‍यान में रखनी पड़ेगी कि आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही अपने लिए लोशन चुनना है। आइए जानते हैं स्किन के लिए फायदेमंद लोशन और क्रीम के बारे में।

Attachments:
Similar questions