विज्ञापनों का बच्चों पर बढ़ता प्रभाव विषय पर अध्यापक और विध्यार्था के बीच हुए वार्तालाप को संवाद शैली में लिखिए
Answers
विज्ञापनों का बच्चों पर पड़ता प्रभाव विषय पर अध्यापक और विद्यार्थी के बीच संवाद।
Explanation:
अध्यापक: राम, विद्यार्थियों पर विज्ञापन का क्या प्रभाव पड़ता है, विषय पर कक्षा में अपने विचार प्रस्तुत कर पाओगे?
राम: जी अध्यापक जी।
अध्यापक: ठीक है बेटा बताओ विज्ञापन का बच्चों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
राम: गुरुजी बच्चे विज्ञापन देखकर विज्ञापन में छापी गई वस्तु क्यों खरीदने के लिए मां-बाप से जिद्द करते हैं। बच्चे जरा भी नहीं सोचते हैं कि यह चीज उनके लिए फायदेमंद है या नहीं बस उसे खरीदने के लिए जिद करते हैं।
अध्यापक: बिल्कुल सही उसके अलावा कुछ और बताओ।
राम: इसके अलावा विज्ञापन में कई बार बहुत जल्दी मोटा होने या पतला होने और लंबा होने की दवाइयों के विज्ञापन आदि होते हैं जिनका सेवन करने से बच्चे अन्य दूसरी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं।
अध्यापक: बिल्कुल सही बेटा राम। मैं उम्मीद करता हूं कि तुम लोग विज्ञापन के इस चमचमाती दुनिया से दूरी बनाए रखोगे।
राम: जी गुरु जी।
ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :
माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
brainly.in/question/2858687
खेलों का महत्व पर दो मित्रों के बीच संवाद
https://brainly.in/question/10429210