Hindi, asked by Nik5139, 3 months ago

विज्ञापनों का जीवन पर प्रभाव।
निबंध लिखें।。◕‿◕。​

Answers

Answered by IceWeb
23

विज्ञापनों का जीवन पर प्रभाव

हम जिस युग में जी रहे है, उसमे विज्ञापन की बेहद अहमियत है। आम आदमी अगर किसी भी वस्तु को खरीदने से पूर्व, उनके विज्ञापन देखते है। विज्ञापन अक्सर हमे टीवी, अखबार, रेडियो इत्यादि पर देखने को मिल जाता है। विज्ञापन का तात्पर्य है, किसी भी सामग्री उत्पाद, और सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाना। विज्ञापन किसी भी साधारण वस्तु का इतना अच्छा प्रसार करती है, कि दर्शक उससे सम्मोहित हो जाते है। अगले ही दिन उस वस्तु को मार्किट से खरीद लेते है। किसी भी व्यापार को उंचाईयों तक पहुंचाने में विज्ञापन का बहुत बड़ा हाथ होता है।

आये दिन टीवी, रेडियो और सड़को के दीवारों में कपड़ो से लेकर घर बनाने के सीमेंट तक हर प्रकार के विज्ञापन हमे देखने को मिलते है।हम जहां भी जाए हमे विज्ञापन देखने को मिलते है। जैसे ही घर से बाहर कदम बढ़ाया, दीवारों, बसों के पीछे और मोबाइल में भी, हर तरफ विज्ञापनों ने हमे घेर रखा है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, इंटरनेट के विभिन्न ब्लोग्स इत्यादि पर विज्ञापन के वीडियो छाए रहते है। आकर्षक तरीके से, लोगो की मांग को ध्यान में रखकर विज्ञापनों को बनाया जाता है। विभिन्न प्रकार के विज्ञापन में आकर्षक और तुकबंदी वाले पंक्तियों का इस्तेमाल किया जाता है ताकि ग्राहक जल्द उनसे प्रभावित हो जाए।

विज्ञापन का हमारे दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। हम दरअसल बाजार से उन वस्तुओं को अधिक खरीदते है, जिनके विज्ञापन हम टीवी या रेडियो पर देखते है। नामचीन कंपनियां प्रोडक्ट का प्रचार-प्रसार करती है और उनके सेल को दूर दूर तक पहुंचाती है। ग्राहकों का ध्यान अनोखे और आकर्षित विज्ञापनों द्वारा खींचे जाते है। जिसका असर भी होता है, ग्राहक उन उत्पादों का उपयोग करते है। दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले सारे उत्पाद हम विज्ञापनों से प्रभावित होकर खरीदते है। बड़े बड़े एक्टर विज्ञापन करके करोड़ो रूपए कमाते है।

विज्ञापन को बेहतर और लोकप्रिय बनाने के लिए प्रसिद्ध फिल्म स्टार और जाने माने चेहरों का इस्तेमाल किया जाता है। इसका कारण है कि आम जनता उन सितारों को अपना रोल मॉडल मानती है और उन पर विश्वास करती है। इसी का फायदा कंपनियां उठाती है और अपने प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों के वीडियोस और तस्वीरों में उन्हें शामिल करती है। जिसे देखकर अधिकतर लोग प्रभावित हो जाते है। हमे विदेशो के विभिन्न वस्तुओं के लोकप्रिय ब्रांडो के बारें में भी मालूम है। यह सब विज्ञापन की वजह से संभव हो पाया है।

निष्कर्ष

विज्ञापन एक प्रभावशाली, आकर्षक और ताकतवर माध्यम है। किसी भी प्रोडक्ट की तारीफ़ विज्ञापन द्वारा की जाती है। जिस कंपनी के उत्पाद की बिक्री अधिक होती है, वह कंपनी अपने बाकि के कम्पेटिटर को पीछे छोड़ देता है। विज्ञापन ना होता, तो हम कौन सी कंपनी का वस्तु अच्छा है और कौन सा उत्पाद हमारे लिए सठिक नहीं है, उसका पता नहीं चलता। विज्ञापन हमे प्रत्यक्ष रूप से चीज़ो की परख करना सुचारु रूप से से सिखाता है।

Similar questions