Hindi, asked by mongkul2552, 2 months ago

विज्ञापन क्या है विज्ञापन की भाषा पर विचार व्यक्त कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
0

विज्ञापन से तात्पर्य उस विधा से है, जिस की सहायता से किसी उत्पाद का प्रचार-प्रसार किया जाता है।

किसी भी उत्पाद के उत्पादन के बाद उस के विपणन अर्थात मार्केटिंग की बेहद आवश्यकता होती है। बिना उचित विपणन के उत्पाद वांछित उपभोक्ता तक आसानी से नहीं पहुंच पाता इसलिए उत्पाद के प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन का सहारा लिया जाता है।

विज्ञापन एक ऐसा माध्यम है, जिसकी सहायता से उत्पादक अपने उत्पाद के विषय में उपभोक्ता को जानकारी प्रदान करता है और अपने उत्पाद की अच्छाइयों को बताकर उपभोक्ता को उत्पाद खरीदने के लिए लालायित करता है। विज्ञापन आज के युग में व्यापार का एक आवश्यक अंग बन गया है। आज का युग विज्ञान का युग है और विज्ञापन की अवधारणा एक विधा का रूप ले चुकी है।

विज्ञापन की भाषा...

विज्ञापन की भाषा वो भाषा वह होती है जो जनमानस को आसानी से समझ आ जाए। विज्ञापन अक्सर समसामयिक प्रचलित आम भाषा विज्ञापन में बनाये जातें ताकि विज्ञापन को साधारण से साधारण आदमी आसानी से समझ ले। भाषा को अधिकाधिक सरल  और आकर्षक बनाने के लिए एक से अधिक भाषाओं के शब्दों का मिश्रण भी किया जा सकता है।

जैसे पेप्सी कंपनी का विज्ञापन बनाते समय ‘यह दिल मांगे मोर’  नारे में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे यह नारा उपभोक्ता के मन मस्तिष्क पर विशेष प्रभाव डालता है। इसीलिए विज्ञापन की भाषा ऐसी रोचक रोचक और भाषा होती है जो उपभोक्ता को उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित करे।

Similar questions