Hindi, asked by vilasutekar8, 10 months ago

विज्ञापन लेखन

अगरबत्तिया बनाने वाली कंपनी के लिए
विज्ञापन तैयार कीजिए।​

Answers

Answered by killerboy143
5

Explanation:

अगरबत्ती का स्वरोजगार आजकल खूब फल-फूल रहा है। यह वह उद्योग है, जिसको अधिकतर महिलाएं चलाती हैं। ऐसी महिलाओं की तादाद सबसे ज्यादा है, जो शादी के बाद अगरबत्ती का व्यवसाय घर से शुरू कर रही हैं। अगरबत्ती की जरूरत हर घर में होती है। घर को सुगंधित करना हो या फिर भगवान की पूज करने के लिए अगरबत्ती की आवश्यकता पड़ती है। घर बैठी महिलाओं के लिए यह स्वरोजगार अब कमाई का उम्दा जरिया बन चुका है, क्योंकि अगरबत्ती का जो पैकेट चार साल पहले तक महज 2 से 5 रु. के बीच दुकानों से उपलब्ध होता था, वह अब 20 से 25 रु. का मुहैया हो रहा है। यही नहीं, इन पैकेटों की कई वराइटी होती हैं, जिनकी कीमत सौ रुपये तक भी होती है।

शुरुआती हुनर

अगरबत्ती उद्योग को शुरू करने के लिए आपको डिग्री/डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए व्यावहारिक ज्ञान, मार्केट की समझ और इस क्षेत्र से संबंधित कुछ जनकारी की ही जरूरत पड़ती है। फिर भी अगर आप मैट्रिक पास या ऊपरी दक्षता रखती हैं तो आपके पास ज्यादा तरक्की के अवसर होंगे। भारत सरकार ने महिलाओं के व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं, मसलन योग्यता/अनुभव (संबंधित क्षेत्र) के आधार पर कई बैंक महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं।

अगरबत्ती की शुरुआत

अगर आपके पास दो, तीन कमरों की जगह है तो आप आसानी से इस व्यवसाय को शुरू कर सकती हैं। यह पूरी तरह से प्रदूषण रहित लघु कुटीर व्यवसाय है। खुली जगहों पर इसे न करें, क्योंकि अगरबत्ती की खुशबू के उड़ने का डर रहता है। इस व्यवसाय के लिए आपको कच्चे माल की आवश्यकता पड़ेगी, मसलन सुगंधित तेल, सेंट, स्ट्रीक, कच्च धागा, मोम आदि। इसके अलावा परात, टब और लकड़ी की चौकीनुमा मेज की भी जरूरत पड़ती है, जो आसानी से आपको नजदीकी दुकानों से मुहैया हो जएंगे।

प्रशिक्षण

अगरबत्ती उद्योग को शुरू करने के लिए अगर आप किसी परंपरागत संस्थान से यह हुनर सीख लें तो बेहतर होगा। इसके लिए आप किसी सरकारी या निजी संस्थान को चुन सकती ुहैं। दिल्ली के आंचलिक बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केन्द्र खादी ग्रामोद्योग आयोग, गांधी दर्शन राजघाट पर अगरबत्ती बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जता है।

सुविधा

अगर आप खादी ग्राम उद्योग से प्रशिक्षण लेती हैं तो आपको काम शुरू करने के लिए संस्थान से काफी सुविधा मिल सकती है। यहां से आप सरकारी ण संस्थान के अंतर्गत प्राप्त कर सकती हैं। अगर आपके पास अगरबत्ती का काम ज्यादा मात्रा में है तो संस्था आपका माल भी खरीद लेगी। अगरबत्ती का रॉ-मैटेरियल भी कम दामों में यहां से उपलब्ध हो जता है।

दूसरों को भी रोजगार दे सकती हैं

अगरबत्ती का रोजगार सबसे पहले आप अपने घर के सदस्यों के साथ मिल कर शुरू कर सकती हैं। अगर एक व्यक्ित के पास इसकी जनकारी है तो वह दूसरों से शेयर करके काम को आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आपको लगता है कि काम बड़े स्तर पर शुरू करना है तो आप मुहल्ले की औरतों का एक समूह बना लें और उनको काम की कुछ जनकारी दे दें और अपना काम शुरू कर दें। ऐसा करने से आप तो कमाएंगी ही दूसरों को रोजगार भी दे सकेंगी।

Similar questions