विज्ञापन लेखन -पर्यावरण संरक्षण
Answers
Explanation:
किसी भी सामान या सेवा को बेचने अथवा उसकी जानकारी को लोगो तक इस तरह प्रस्तुत करना जिससे वह आकर्षक लगे।
जैसे आप सड़को पर, अखबारों, मोबाईल फ़ोन या टीवी पर बहुत सारी चीजों के विज्ञापन देखते है। खाने की वस्तुओ से लेकर कपड़ो के विज्ञापन को बहुत ही प्रभावी तरह से प्रस्तुत किया जाता है।
विज्ञापन के प्रकार
वैसे देखा जाये तो विज्ञापन के कई प्रकार हो सकते है। कुछ विज्ञापन जान कल्याण के लिए होते है तो कुछ व्यक्ति विशेष के लिए होता है। निचे कुछ प्रकार के विज्ञापन लिखे है।
• स्थानीय विज्ञापन
• राष्ट्रीय विज्ञापन
• औद्योगिक विज्ञापन
• जनकल्याण संबंधी विज्ञापन
• सूचनाप्रद विज्ञापन
विज्ञापन लेखन -
• विज्ञापन लेखन के लिए विशेष रूप कोई प्रारूप नहीं है।
• एक चीज आपको ध्यान रखना है की विज्ञापन हमेशा बॉक्स में लिखे।
• कम शब्दों में ज्यादा आकर्षक लगे।
विज्ञापन लेखन के कुछ महत्वपूर्ण बातें -
विज्ञापन लेखन में यदि आप कुछ खास बातो का ध्यान आप बहुत ही आसानी से इसमें अच्छे अंक ला सकते है।
• सबसे पहली बात की विज्ञापन आकर्षक होना चाहिए।
• विगयपन को बॉक्स में बनाये।
• उसमे विषय से सम्बंधित चित्र का प्रयोग करे इससे उसमे खूबसूरती बढ़ जाती है।
• कोशिश करे की कम शब्दों में ज्यादा बाते बता पाए।
• विज्ञापन में कुछ पंक्ति ऐसी लिखे जो हमेशा याद रहे इसमें आप 'स्लोगन' का प्रयोग कर सकते है।
• विज्ञापन जिस विषय पर हो उसकी विशेषता को जरूर बताये।
• विज्ञापन को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए रंगीन पेंसिल का प्रयोग करे।
• ध्यान रहे विज्ञापन साफ सुथरा और सुन्दर लगना चाहिए।
Answer:
पर्यावरण संरक्षण का तात्पर्य है कि हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें क्योंकि पर्यावरण और प्राणी एक-दूसरे पर आश्रित हैं। अधिक जनसंख्या, जल साइंटिफिक इश्यूज, ओजोन डिप्लेशन, ग्लोबल वार्मिंग से लेकर वनों की कटाई, डिजर्टिफिकेशन और प्रदूषण तक, ये मानव जाति के लिए गंभीर खतरा हैं।
Explanation:
Step : 1 पर्यावरण संरक्षण का मुख्य उद्देश्य भविष्य के लिए पर्यावरण या प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करना है। इस सदी में हम लोग विकास के नाम पर पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। अब हम ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं कि हम पर्यावरण संरक्षण के बिना इस ग्रह पर लंबे समय तक जीवित नहीं रह सकते हैं।
Step : 2 पर्यावरण संरक्षण के प्रकार
जल संरक्षण (Water Conservation)
मृदा संरक्षण (Soil Conservation)
वन संरक्षण (Forest Conservation)
वन्यजीव संरक्षण (Wild Life Conservation)
जैव-विविधता संरक्षण (Diversity Conservation)
पर्यावरण प्रदूषण के प्रभाव
पर्यावरण संरक्षण की विधियां
Step : 3 प्रदूषण के कारण पूरी पृथ्वी प्रदूषित हो रही है जिसके कारण भविष्य में मानव सभ्यता का अंत दिखाई दे रहा है । इसलिए पर्यावरण के संरक्षण से ही धरती पर जीवन का संरक्षण हो सकता है, नहीं तो मंगल ग्रह जैसे आदि ग्रहों की तरह ही धरती का भी जीवन – चक्र खतम हो जायेगा ।
To learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/36639464?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/53726123?referrer=searchResults
#SPJ3