Hindi, asked by bhartiajeet9630, 2 days ago

विज्ञापन लेखन व सूचना लेखन में कोई तीन अन्तर लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

विज्ञापन लेखन व सूचना लेखन में कोई तीन अन्तर इस प्रकार हैं,

  1. विज्ञापन लेखन में किसी उत्पाद का प्रचार किया जाता है और उसके गुणों का उल्लेख किया जाता है ताकि उपभोक्ता उत्पाद खरीदने को आकर्षित हो। सूचना लेखन में किसी विषय पर केंद्रित करके उसके विषय में सूचना प्रदान की जाती है।
  2. विज्ञापन लेखन वस्तु के उत्पादक और उपभोक्ता के बीच संप्रेषण का कार्य करता है। सूचना लेखन सूचना प्रदान करने वाले तथा सूचना प्राप्त करने के बीच संप्रेषण का कार्य करता है।
  3. विज्ञापन लेखन की भाषा आकर्षक एवं लुभावनी होती है, जिससे पढ़ने वाला उत्पाद को खरीदने के लिए प्रेरित होता है। सूचना लेखन की भाषा सामान्य होती है। सूचना लेखन में सामान्य औपचारिक भाषा का प्रयोग किया जाता है।
Similar questions