Hindi, asked by dhayal6367765247, 1 month ago

विज्ञप्ति किसे कहते हैं​

Answers

Answered by XxItzAdyashaxX
1

Answer:

A press release is an official statement delivered to members of the news media for the purpose of providing information, creating an official statement, or making an announcement directed for public release. Press releases are also considered a primary source, meaning they are original informants for information.

Answered by krishna210398
0

Answer:

विज्ञप्ति:-

विज्ञप्ति लिखित सम्प्रेषण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है । इसका उपयोग सरकारी और गैर- सरकारी संस्थान अपने किसी निर्णय, घोषणा, निर्देश, योजना आदि से संबंधित सूचनाओं को संबंधित व्यक्तियों एवं आम जनता तक पहुँचाने के लिए करते हैं । विज्ञप्ति अखबार आदि में छापी जाती है । इसका मुख्य उद्देश्य आम जनता या संबंधितों तक जानकारी पहुँचाना होता है ।

Explanation:

विज्ञप्ति कैसे लिखी जाती है

● कार्यालय का नाम एवं पता

● पत्रावली क्रमांक एवं दिनांक

● शीर्षक( विज्ञप्ति)

● विज्ञप्ति जारी करने वाले अधिकारी के पद नाम( सबसे नीचे दाहिनी ओर)

समाचार में छपवाने के लिए विज्ञप्ति को तैयार कर आवश्यक निर्देशों के साथ संपादक समाचार पत्र को भेजा जाता है । इसके लिए अखबारों को शुल्क अदा किया जाता है ।

प्रेस विज्ञप्ति का अर्थ- सरकार की ओर से प्रेस कम्यूनिके अथवा प्रेस नोट तभी प्रकाशित किया जाता है, जब वह किसी निर्णय का प्रचार विस्तृत रूप से करना चाहती है । पर दोनों में एक अन्तर है । प्रेस कम्यूनिके अधिक औपचारिक( formal) है और समाचारपत्रों में उसका प्रकाशन बिना किसी संशोधन के उसी रूप में कर दिया जाता है इसके विपरीत, प्रेस नोट को समाचारपत्रों के सम्पादक अपनी मर्जी से संक्षिप्त अथवा परिवर्द्धित कर सकते है । पर दोनों का उद्देश्य जनता को सरकारी निर्णय से अवगत कराना है ।

प्रेस- विज्ञप्ति को रचना-( 1) आरम्भ में प्रकाशन का नियत समय दिया जाता है । निश्चित तिथि के पहले प्रेरा- विज्ञप्ति का प्रकाशन निषिद्ध है, बाद में किया जा सकता है ।( 2) प्रेस- विज्ञप्ति के आलेखन का सार रूप एक शीर्षक में दिया जाता है, जो उसका मूल होता है ।( 3) अन्त में मुख्य सूचना अधिकारी को प्रचारित करने का आदेश दिया जाता है ।

#SPJ6

Similar questions