विजय बाबू की पत्नी का नाम क्या था ?
from the lesson mithaiwala
Answers
Answered by
0
विजय बाबू की पत्नी का नाम रोहिणी था
व्याख्या :
‘मिठाई वाला’ पाठ में मिठाई वाला एक ऐसा व्यक्ति था जो गलियां-गलियां घूम कर बच्चों को तरह-तरह के खिलौने, मिठाई आदि बेचता था। वह बेहद किफायती दाम पर बेचता था। वह बच्चों को खिलौने देते समय ज्यादा मोलभाव नहीं करता था।
राय विजय बहादुर उसी मोहल्ले के निवासी थे, जिसमें मिठाई वाला अक्सर आता था।उनकी पत्नी रोहिणी को आश्चर्य होता था कि मिठाई वाला इतने सस्ते दामों पर सामान कैसे दे जाता है। एक बार बातों बातों में मिठाई वाले ने उन लोगों को बताया था कि उसके भी छोटे-छोटे बच्चे थे। समय के फेर कारण उसे अपने बच्चों से बिछड़ना पड़ा। उसका अच्छा खासा कारोबार था। अब केवल अपना दिल बहलाने के लिए यह फेरी का कार्य करता है। ताकि अपने बच्चों में अपने बच्चों की छवि देख सके।
Similar questions