History, asked by sunilsinghrajput9878, 2 months ago

विजय नगर में निर्मित होज का नाम क्या था​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ विजय नगर में निर्मित होज का नाम क्या था ?

➲  विजय नगर में निर्मित हौज का नाम ‘कमलपुरम् जलाशय’ था।

✎... ‘कमलपुरम जलाशय’ विजय नगर साम्राज्य में स्थित एक महत्वपूर्ण हौज था, जिसका निर्माण पाँचवी शताब्दी में हुआ था। इस जलाशय को नहर के माध्यम से राजकीय केंद्र तक भी लाया गया था। इस हौज के पानी से आसपास के खेतों की सिंचाई भी की जाती थी।

विजयनगर साम्राज्य में जल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सभी धाराओं के साथ बाँध बनाकर अलग-अलग आकारों के और बनाए जाते थे। ऐसे अनेक महत्वपूर्ण हौजों का निर्माण विजयनगर साम्राज्य में हुआ। कमलपुरम जलाशय इन्हीं महत्वपूर्ण हौजों में से एक हौज था। इसके अतिरिक्त तुंगभद्र हौज भी विजयनगर साम्राज्य का एक प्रसिद्ध हौज था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by palvianilji
0

Answer:

Explanation:

Vijaynagar mein nirmit hoj ka kya Naam tha

Similar questions