विजय सारे जग में सम्मान प्राप्त करता है इस कथन के आधार पर एक काल्पनिक कहानी लिखिए
Answers
एक समय की बात है बहुत पुराना गांव श्यामपुर था जहां वहां अक्सर कुश्ती और खेलकूद के प्रदर्शन होते रहते थे वहां दो अच्छे कुश्ती बाज थे एक का नाम घनश्याम और दूसरे का नाम धैर्य था वह दोनों अक्सर बहुत अच्छे प्रदर्शन करते हैं और उनकी सभी प्रशंसा करते हैं लेकिन घनश्याम अक्सर धैर्य को कुश्ती में हरा दिया करता जिसके बाद सभी गांव वाले घनश्याम की प्रशंसा करते और धैर्य की ओर देखते नहीं थे लेकिन धैर्य सभी को हरा देता था फिर भी वह घनश्याम से हर बार हारता था एक बार उनके गांव में कुश्ती की प्रतियोगिता हुई इसमें आसपास के सभी गांव वालों ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता शाम के 4:30 बजे होने वाली थी लेकिन उसमें एक दूसरे गांव का कुश्ती बाज जो आज तक कभी नहीं हारा उसका नाम कालिया था वह भी उस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा था लेकिन घनश्याम सोच रहा था मैं तो किसी से नहीं हारता उसको भी हरा दूंगा और धैर्य पूरी मेहनत कर रहा था जब शाम को प्रतियोगिता हुई तो कालिया ने एक एक करके सभी को ढेर कर दिया फिर घनश्याम की बारी आई और कालिया और घनश्याम में कुश्ती हुई और कालिया ने घनश्याम को हरा दिया अगली बारी धैर्य की थी धैर्य यह सोच रहा था कि उसको कैसे हराया जाए फिर कालिया और धैर्य में कुश्ती हुई पहली पटकी धैर्य ने कालिया को दी जिसके बाद कालिया उठा और दोनों में घमासान पटकी हुई आखिरी में धैर्य ने अपनी सूझबूझ से कालिया को हरा दिया जिसके बाद धैर्य विजई हो गया सभी लोगों ने धैर्य की खूब प्रशंसा की आसपास के आए हुए गांव वालों ने भी प्रशंसा की और घनश्याम की ओर किसी ने नहीं देखा इसीलिए कहा जाता है कि विजय सारे जग में सम्मान प्राप्त करता है