Hindi, asked by np450084, 6 months ago

विजय सारे जग में सम्मान‌ प्राप्त करता है इस कथन के आधार पर एक काल्पनिक कहानी लिखिए

Answers

Answered by rajivpandey811
1

एक समय की बात है बहुत पुराना गांव श्यामपुर था जहां वहां अक्सर कुश्ती और खेलकूद के प्रदर्शन होते रहते थे वहां दो अच्छे कुश्ती बाज थे एक का नाम घनश्याम और दूसरे का नाम धैर्य था वह दोनों अक्सर बहुत अच्छे प्रदर्शन करते हैं और उनकी सभी प्रशंसा करते हैं लेकिन घनश्याम अक्सर धैर्य को कुश्ती में हरा दिया करता जिसके बाद सभी गांव वाले घनश्याम की प्रशंसा करते और धैर्य की ओर देखते नहीं थे लेकिन धैर्य सभी को हरा देता था फिर भी वह घनश्याम से हर बार हारता था एक बार उनके गांव में कुश्ती की प्रतियोगिता हुई इसमें आसपास के सभी गांव वालों ने हिस्सा लिया यह प्रतियोगिता शाम के 4:30 बजे होने वाली थी लेकिन उसमें एक दूसरे गांव का कुश्ती बाज जो आज तक कभी नहीं हारा उसका नाम कालिया था वह भी उस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा था लेकिन घनश्याम सोच रहा था मैं तो किसी से नहीं हारता उसको भी हरा दूंगा और धैर्य पूरी मेहनत कर रहा था जब शाम को प्रतियोगिता हुई तो कालिया ने एक एक करके सभी को ढेर कर दिया फिर घनश्याम की बारी आई और कालिया और घनश्याम में कुश्ती हुई और कालिया ने घनश्याम को हरा दिया अगली बारी धैर्य की थी धैर्य यह सोच रहा था कि उसको कैसे हराया जाए फिर कालिया और धैर्य में कुश्ती हुई पहली पटकी धैर्य ने कालिया को दी जिसके बाद कालिया उठा और दोनों में घमासान पटकी हुई आखिरी में धैर्य ने अपनी सूझबूझ से कालिया को हरा दिया जिसके बाद धैर्य विजई हो गया सभी लोगों ने धैर्य की खूब प्रशंसा की आसपास के आए हुए गांव वालों ने भी प्रशंसा की और घनश्याम की ओर किसी ने नहीं देखा इसीलिए कहा जाता है कि विजय सारे जग में सम्मान प्राप्त करता है

Similar questions