Hindi, asked by iqbalsayed2016, 4 months ago

विजय/विजया भालेराव , इंदिरा नगर , औरंगाबाद से स्वास्थ्य अधिकारी , शिवाजी नगर औरंगाबाद को मोहल्ले कि अनियमित सफाई तथा फैलती बीमारियों के बारे में शिकायत पत्र लिखता / लिखती है​

Answers

Answered by divyadanjaysingh2005
0

Explanation:

दिनांक :2 मार्च 2020

प्रति,

मा. स्वास्थ्य अधिकारी,

शिवाजी नगर,

औरंगाबाद - 200 548

विषय :मोहल्ले कि अनियमित सफाई तथा फैलती बिमारियों के लिए शिकायत पत्र

महोदय,

मै विजया भालेराव, गोकुलधाम अपार्टमेंट्स की नागरिक हूँ ।हमारे मोहल्ले में सही समय पर सफाई नही होती है ।

इससे लोगो को तकलीफ होती है। बड़े पैमाने पर गंदगी के कारण बड़े - बड़े मच्छर पैदा होते हैं। और भयंकर बीमारियाँ भी होती है। जैसे : टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू आदि।

क्रपा करके आप मेरे शिकायत को सुधार करने की क्रपा करे।

सधन्यवाद।

भवदीय,

विजया भालेराव,

शिवाजी नगर,

औरंगाबाद - 200 548

Similar questions