Hindi, asked by iqbalsayed2016, 4 months ago

विजय/विजया भालेराव , इंदिरा नगर , औरंगाबाद से स्वास्थ्य अधिकारी , शिवाजी नगर औरंगाबाद को मोहल्ले कि अनियमित सफाई तथा फैलती बीमारियों के बारे में शिकायत पत्र लिखता / लिखती है​

Answers

Answered by divyadanjaysingh2005
4

Answer:

दिनांक : 2 मार्च 2020

प्रति,

मा. स्वास्थ्य अधिकारी,

शिवाजी नगर,

औरंगाबाद - 200 548

विषय : मोहल्ले कि अनियमित सफाई तथा फैलती बिमारियों के लिए शिकायत पत्र

महोदय,

मै विजया भालेराव, गोकुलधाम अपार्टमेंट्स की नागरिक हूँ।हमारे मोहल्ले में सही समय पर सफाई नही होती है।

सफाई नहीं होने के कारण बहुत सी बीमारियाँ फैल रही है। अधिक गंदगी के कारण बहुत से बड़े - बड़े और हानिकारक मच्छरों का निर्माण होता है।

इसलिए आपसे मैं प्रार्थना करती हू कि आप मेरे बताए गए शिकायत पर सुधार करवाईए।

सधन्यवाद।

भवदीय,

विजया भालेराव,

इंदिरा नगर,

औरंगाबाद - 200 548

Similar questions