Hindi, asked by jjoseph84, 1 year ago

विजय / विजया मोरे, वरदायिनी सोसाईटी, लोकमान्य नगर, सोलापुर सेअपने क्षेत्र के विद्युत अभियंता

को बिजली का बिल अधिक आनेकी शिकायत करतेहुए पत्र लिखता / लिखती है। Pls Help

Answers

Answered by bhatiamona
44

विजय / विजया मोरे, वरदायिनी सोसाईटी, लोकमान्य नगर, सोलापुर सेअपने क्षेत्र के विद्युत अभियंता को बिजली का बिल अधिक आनेकी शिकायत करतेहुए पत्र लिखता / लिखती है।

सेवा में,

विद्युत अभियंता ,

बिजली विभाग,

लोकमान्य नगर ,

सोलापुर |

विषय : अपने क्षेत्र में विद्वत अभियंता को बिजली का बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र

महोदय ,

            सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम विजया मोरे है । मैं वरदायिनी सोसाईटी रहता हूँ । मैं एक महीने से घर से बाहर था । मैंने अपने घर की कोई बिजली इस्तेमाल नहीं की । बिजली का उपयोग न करते हुए भी मेरा बिजली का बिल बहुत ज्यादा है । कृपा करके आप मेरे मीटर की जांच की जाए । मेरे मीटर का नंबर hp4356789 है | मेरे मीटर की रीडिंग की जाए | मैं मध्य परिवार से हूँ | मैं इतना बिल देने में असमर्थ हूँ | आपकी महान कृपा होगी |

धन्यवाद ,

विजया मोरे ,

सोलापुर |

Similar questions