Hindi, asked by golukarma401, 3 months ago

'विजयी विश्व तिरंगा प्यारा' कविता में आए तुकांत शब्द खोज
शब्द भी लिखिए। एक-दो उदाहरण सहित।​

Answers

Answered by sanyasaxena317
17

Answer:

it is a right answer......

Attachments:

kushmaredeepak: Riding is tha best policy
Answered by Rameshjangid
0

"विजय विश्व तिरंगा प्यारा "कविता में आए तुकांत शब्द : -

प्यारा - हमारा

रण - क्षण

निर्भय। - निश्चय

दुलारा - तुम्हारा

थल - पल

अभय - निराभय

तुकांत का अर्थ:-

वे शब्द जिसके अंत में समान तुक वाले शब्द हो अर्थात एक समान लय वाले शब्द हो । जिन शब्दों का अंत वाला अक्षर समान होता है उन्हें तुकांत शब्द कहते हैं।

जैसे कि उदाहरण -: "राजा - ताजा " इसमें 'जा' शब्द तुकांत शब्द है इन शब्दों से कविता का आनंद बढ़ जाता है।

कवि तुकांत शब्दों का प्रयोग कर कहते हैं कि-

तिरंगा झंडा संपूर्ण विश्व (संसार) पर विजय प्राप्त करने वाला है। यह ध्वज (झंडा) सदैव ऊंचा रहे । (यहां पर कवि तिरंगे झंडे को हमारे देश का गौरव प्रतीक मानते हुए कहते हैं कि यह सदैव ऊंचा रहे जिससे हमारे देश का मान सम्मान हमेशा बना रहे।)

तुकांत के अन्य उदाहरण

पानी - रानी

शान - मान

For more questions

https://brainly.in/question/37030762

https://brainly.in/question/47216709

#SPJ3

Similar questions