History, asked by hemalsharma129, 3 months ago

विजयनगर साम्राज्य के शाही केंद्र में विरुपाक्ष मंदिर और विठला मंदिर की विशिष्ट विशेषताएं।​

Answers

Answered by poojarasal6502
1

Answer:

(i) मुख्य देवता विठ्ठला होता, विष्णूचा एक प्रकार.

(ii) या मंदिरात अनेक हॉल आणि रथ म्हणून डिझाइन केलेले एक अनोखे मंदिर आहे.

(iii) 15वीं शताब्दी में निर्मित यह मन्दिर हम्पी नगर के बाज़ार क्षेत्र में स्थित है। यह नगर के सबसे प्राचीन स्मारकों में से एक है। मन्दिर का शिखर ज़मीन से 50 मीटर ऊँचा है। मन्दिर का संबंध विजयनगर काल से है। विशाल मन्दिर के अंदर अनेक छोटे-छोटे मन्दिर हैं, जो विरुपाक्ष मन्दिर से भी प्राचीन हैं। मन्दिर के पूर्व में पत्थर का एक विशाल नंदी है, जबकि दक्षिण की ओर गणेश की विशाल प्रतिमा है। यहाँ अर्ध सिंह और अर्ध मनुष्य की देह धारण किए नृसिंह की 6.7 मीटर ऊँची मूर्ति है।विरुपाक्ष मंदिर के प्रवेश द्वार का गोपुरम हेमकुटा पहाड़ियों व आसपास की अन्य पहाड़ियों पर रखी विशाल चट्टानों से घिरा है और चट्टानों का संतुलन हैरान कर देने वाला है।

Similar questions