Hindi, asked by 00002017komal, 8 months ago

वाक कला कौशल क्या होता है ​

Answers

Answered by bhatiamona
1

वाक कला कौशल क्या होता है

‘वाक कौशल’ से तात्पर्य बातचीत की कला से होता है। बातचीत करने के तरीके को ‘वाक कौशल’ कहते है।

व्याख्या :

बातचीत करने का तरीका ही सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए वाक कौशल यानि बातचीत करने का कौशल एक कला है और इसमें भली-भांति निपुण होना चाहिए , क्योंकि यह हमारे व्यवहार का स्वरूप तय करता है।

हमारे बोलने के तरीके से ही सामने वाले पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अच्छे वाक कौशल से बिगड़े हुए काम बन जाते हैं, जबकि खराब वाक कौशल से बने-बनाए काम भी बिगड़ सकते है , इसलिए एक अच्छा वाक कौशल में निपुण होना बेहद आवश्यक होता है।

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

'वाक कौशल' से तात्पर्य बातचीत की कला से होता है। बातचीत करने के तरीके को 'वाक कौशल' कहते है। बातचीत करने का तरीका ही सामने वाले व्यक्ति पर अच्छा या बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए वाक कौशल यानि बातचीत करने का कौशल एक कला है और इसमें भली-भांति निपुण होना चाहिए , क्योंकि यह हमारे व्यवहार का स्वरूप तय करता है।

Similar questions