Hindi, asked by ns9844fb, 1 year ago

वो कौन सी चीज़ है जिसे आदमी छुपाकर चलता है और औरत दिखाकर चलती है?​

Answers

Answered by CᴀɴᴅʏCʀᴜsʜ
7

Answer:

Purse is the correct answer .

Hope it helps you .

Answered by qwstoke
1

बटुआ वह चीज है जिसे आदमी छुपाकर चलता है व औरतें दिखाकर चलती है।

- पुरुष सीधा सादा बटुआ काम चलाने के लिए रखते है परन्तु महिलाओं के लिए बटुआ रखना एक तरह का फैशन है।

- पुरुष अपना बटुआ दिखाते नहीं, अपनी जीन्स या पैंट की जेब में रखते है, उपयोग पड़ने पर पैसे निकालकर फिर से अंदर रख देते है ।

- पुरुष पैसे रखने के लिए छोटे से बटुए का प्रयोग करते है परन्तु महिलाएं बड़े - बड़े पर्स का उपयोग करती है।

- काम - काजी महिलाएं जिनके ऊपर घर के साथ साथ जीविका चलाने के लिए पैसे कमाने की जिम्मेदारी रहती है, वे अपने महत्वपूर्ण सामान , टिफिन, पानी की बोतल , रुमाल व अन्य वस्तुएं रखने के लिए बड़ी बैग्स का इस्तेमाल करती है।

- पर्स महिलाओं के लिए उपयोग की वस्तु होने

साथ - साथ एक फैशन बन गया है। महिलाएं तरह तरह की ब्रैंड की बैग्स व पर्स रखती है व उसे कूल्हे पर लगाकर शान से चलती है।

- आजकल हाथ में पकड़कर चलने वाली पर्स व बैग्स भी प्रचलित हैं।

Similar questions