Sociology, asked by VibhuNagayach100, 1 year ago

वो कौन सा इंसान है जिसका कहीं भी टिकट नहीं लगता है, चाहे वो (बस, ट्रेन और एयरलाइन) ही क्यों न हो?

Answers

Answered by vikas1237
0
handicapped persons like The person who is lame or other disabilities
Answered by krishna210398
1

Answer:

अटल बिहारी वाजपेयी

Explanation:

अटल बिहारी वाजपेयी( 25 दिसंबर 1924 – 16 अगस्त 2018) भारत के तीन बार के प्रधानमंत्री थे । वे पहले 16 मई से 1 जून 1996 तक, तथा फिर 1998 मे और फिर19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे । वे हिंदी कवि, पत्रकार व एक प्रखर वक्ता थे । वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे । उन्होंने लंबे समय तक राष्‍ट्रधर्म, पाञ्चजन्य( पत्र) और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत- प्रोत अनेक पत्र- पत्रिकाओं का संपादन भी किया ।

वह चार दशकों से भारतीय संसद के सदस्य थे, लोकसभा, निचले सदन, दस बार, और दो बार राज्य सभा, ऊपरी सदन में चुने गए थे । उन्होंने लखनऊ के लिए संसद सदस्य के रूप में कार्य किया, 2009 तक उत्तर प्रदेश जब स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण सक्रिय राजनीति से सेवानिवृत्त हुए । अपना जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेकर प्रारंभ करने वाले वाजपेयी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन( राजग) सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने गैर काँग्रेसी प्रधानमंत्री पद के 5 वर्ष बिना किसी समस्या के पूरे किए । आजीवन अविवाहित रहने का संकल्प लेने के कारण इन्हे भीष्मपितामह भी कहा जाता है । उन्होंने 24 दलों के गठबंधन से सरकार बनाई थी जिसमें 81 मंत्री थे ।

#SPJ2

Similar questions