वे कौन से विभिन्न रास्ते हैं जिनके द्वारा मानव प्रतिरक्षान्यूनता विषाणु (एच आई वी) का संचारण होता है?
Answers
वे विभिन्न रास्ते निम्नलिखित हैं जिनके द्वारा मानव प्रतिरक्षान्यूनता विषाणु (एच आई वी) का संचारण होता है -
(1) HIV का संचारण सामान्यतया एचआईवी संक्रमित व्यक्ति से उसके अप्रभावित या स्वास्थ्य व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध बनाने के कारण होता है।
(2) HIV का संचारण किसी HIV संक्रमित व्यक्ति के रुधिर का दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में रक्तदान कराने पर हो जाता है।
असावधानी के कारण संक्रमित रूधिर चढ़ने से।
(3) HIV का संचारण संक्रमित माता से उसके गर्भस्थ शिशु को होता है अथवा जन्म उपरांत स्तनपान से भी हो जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मानव स्वास्थ्य और रोग) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14908145#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
निम्नलिखित में भेद कीजिए और प्रत्येक के उदाहरण दीजिए।
(क) सहज (जन्मजात) और उपर्जित प्रतिरक्षा
(ख) सक्रिय और निष्क्रिय प्रतिरक्षा
https://brainly.in/question/14917665#
प्रतिरक्षी (प्रतिपिंड) अणु का अच्छी तरह नामांकित चित्र बनाइए।
https://brainly.in/question/14918703#
Answer:
HIV का संचारण किसी HIV संक्रमित व्यक्ति के रुधिर का दूसरे स्वस्थ व्यक्ति में रक्तदान कराने पर हो जाता है।