Business Studies, asked by surajthakur3690, 17 days ago

विकेन्द्रीकरण का ही एक विकसित रूप है।​

Answers

Answered by sharvariumate
1

Explanation:

विकेंद्रीकरण या विकेंद्रीकरण वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा किसी भी संगठन की गतिविधियों, विशेष रूप से नियोजन और निर्णय लेने, एक केंद्रीय, आधिकारिक स्थान या समूह से दूर सूची या प्रत्यायोजित किए जाते हैं। विकेंद्रीकरण की सेवा को निजी सेवाओं में समूह की गतिशीलता और प्रबंधन विज्ञान पर लागू किया गया है।

please mark me in barinlist

Answered by aliyasubeer
0

Answer:

विकेंद्रीकरण (Decentralisation) भारर्पण (weighing) का ही एक विकसित रूप है।

Explanation:

  • विकेंद्रीकरण(Decentralisation) भारर्पण का ही एक विकसित रूप है। जब किसी उच्च अधिकारी द्वारा अधीनस्थ कर्मचारी को अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में अधिकारों का भारार्पण किया जाता है तो वह विकेंद्रीकरण कहलाता है।

विकेंद्रीकरण का महत्व अथवा लाभ निम्नलिखित है

  • विकेंद्रीकरण का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके माध्यम से उच्च अधिकारीयों के कार्यभार में पर्याप्त कमी हो जाती है।
  • चूँकि विकेंद्रीकरण से युवा अधिकारीयों को स्वतंत्र निर्णय लेने का अवसर प्राओत होता है, अतः उनमें उत्साह और प्रेरणा की सृष्टि होती हैं तथा वे उपक्रम के कार्यों में अधिक दिलचस्पी लेने लगते है।
  • संदेशवाहक का कार्य सुविधाजनक हो जाता है।
  • विकेंद्रीकरण में विविधीकरण की पर्याप्त सुविधा रहती है।
  • नियंत्रण को प्रभावी बनाने में सहायता मिलती है।
Similar questions