Hindi, asked by radhvpreeq44, 1 year ago

वो कौनसी सब्जी है:- जिसका पहला अक्षर काट दो तो एक कीमती चीज का नाम... लास्ट अक्षर काट दो तो एक मिठाई का नाम तथा पहला और लास्ट दोनो अक्षर काट दो तो एक लड़की का नाम आता है। अगर दिमाग काम करता है तो उस सब्जी का नाम बताओ..

Answers

Answered by ItzzzzzzzzzMe
190
Kheera.................................................
Answered by dualadmire
55

Answer: इसका उत्तर है खीरा।

Explanation:

अगर हिन्दी में खीरा लिख कर इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करें तो इसके लिए पहले इस शब्द का विच्छेद करना पड़ेगा। लेकिन वह ठीक नही होगा तो अगर हम खीरा को इंग्लिश भाषा में लिख कर इस प्रश्न का जवाब दे तो ठीक है।

Kheera अगर इस का पहला अक्षर काट दे तो बचता है heera जो हो गया एक अनमोल रतन या कीमती पत्थर।

अगर kheera का आखिरी अक्षर काट दे तो बनता है kheer जो हो गया मिठाई का नाम।

और अगर इसका पहला और आखिरी दोनों अक्षर काट दे तो बनता है heer जो हो गया एक लड़की का नाम।

Similar questions