Hindi, asked by sd766684, 1 month ago


विकारी और अविकारी शब्दों के और और परिभाषा उन​

Answers

Answered by kumareshraddha2007
1

Answer:

  • विकारी शब्द - जिन शब्दों का रूप-परिवर्तन होता रहता है वे विकारी शब्द कहलाते हैं। ... जैसे-कुत्ता, कुत्ते, कुत्तों, मैं मुझे, हमें अच्छा, अच्छे खाता है, खाती है, खाते हैं। इनमें संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया विकारी शब्द है।
  • अविकारी शब्द - जिन शब्दों पर लिंग, वचन, कारक आदि के बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता, ऐसे शब्दों को हम अव्यय या अविकारी शब्द कहते हैं। अव्यय को हम अविकारी शब्द भी कहते हैं।

Explanation:

Hope it helps...

Answered by vinayraut823
1

वह शब्द जो लिंग, वचन, कारक आदि से विकृत हो जाते हैं विकारी शब्द होते हैं। जैसे- मैं→ मुझ→ मुझे→ मेरा, अच्छा→ अच्छे आदि।

जिन शब्दों पर लिंग, वचन, कारक आदि के बदलने से कोई प्रभाव नहीं पड़ता, ऐसे शब्दों को हम अव्यय या अविकारी शब्द कहते हैं। अव्यय को हम अविकारी शब्द भी कहते हैं।

आशा है, यह उत्तर आपको पसन्द आएगा

Similar questions