विकारी और अविकारी शब्द किसे कहते है और उनके भेद लिखिए ? *
Answers
Answered by
0
Explanation:
जिन शब्दों के रूप में कभी कोई परिवर्तन नहीं होता है वे अविकारी शब्द कहलाते हैं। जैसे-यहाँ, किन्तु, नित्य और, हे अरे आदि। इनमें क्रिया-विशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक और विस्मयादिबोधक आदि हैं। विकारी शब्द के ठीक विपरीत , या दूसरे शब्दों में कहें तो उल्टा ही , अविकारी शब्द कहलाते है ।
Answered by
0
Answer:
विकारी शब्द, लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि से रूपांतरित होते रहते हैं। इसके अंतर्गत संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आते हैं। ... (a) अविकारी शब्द कभी और किसी परिस्थिति में अपने रूप को नहीं बदलते हैं। इसके अंतर्गत क्रियाविशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक, विस्मयादिबोधक, उपसर्ग, निपात आदि आते हैं।
Explanation:
make me brainlist
please give me some thanks
Similar questions