विकारी शब्द कितने प्रकार के हैं?
Answers
Answered by
44
जिन शब्दों का रूप परिवर्तन होता रहता है उन्हें विकारी शब्द कहते हैं
Answered by
43
Answer:
चार सही उत्तर हैं I
Explanation:
हिंदी व्याकरण में, विकारी शब्द उन शब्दों को कहा जाता हैं जिनके रूप में लिंग, वचन, कारक आदि के कारण विकार या परिवर्तन होता रहता है I विकारी शब्द चार प्रकार के होते हैं; संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया I संज्ञा में हम किसी भी व्यक्ति, वस्तु के नाम को रख सकते हैं I सर्वनाम में, आप, मैं, तुम, हमारे आदि आते हैं I विशेषण में, सुंदर, मोटा, पतला, छोटा आदि को जोड़ा जाता है जबकि क्रिया में, लिखना, पढ़ना, हंसना आदि आते हैं
Similar questions