Hindi, asked by shagun154112, 8 months ago

विकारी शब्द और अविकारी शब्द में क्या अंतर है​

Answers

Answered by Anonymous
12

Explanation:

विकारी शब्द लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि से रूपांतरित होते रहते हैं। इसके अंतर्गत संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आते हैं।

उदाहरण- लड़का जाता है।

लड़की जाती है।

दोनों पद विकारी हैं।

अविकारी शब्द कभी और किसी परिस्थिति में अपने रूप को नहीं बदलते हैं। इसके अंतर्गत क्रियाविशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक, विस्मयादिबोधक, उपसर्ग, निपात आदि आते हैं।

उदाहरण- वह अभी जाएगा।

वह अभी जाएगी।

पद अविकारी हैं।

Answered by rushikeshjare5112
3

Answer:

विकारी शब्द - Bad Words

अविकारी शब्द - Non-invasive word

Explanation:

Adverbs in Hindi (क्रिया-विशेषण) - इस लेख में हम क्रिया-विशेषण और क्रिया-विशेषण के भेदों को उदहारण सहित जानेंगे। क्रिया-विशेषण किसे कहते हैं? क्रिया-विशेषण के कितने भेद हैं? इन प्रश्नों को विस्तार पूर्वक हम इस लेख में जानेंगे –

क्रिया-विशेषण को जानने से पूर्व विकारी और अविकारी शब्दों के बारे में जानना आवश्यक है। ताकि पता चले की किया-विशेषण किस श्रेणी में आते हैं

Similar questions
Math, 8 months ago