Hindi, asked by laxmi4470, 1 day ago

विकारी तथा अविकारी शब्दों में उदाहरण देते हुए अंतर स्पष्ट करें

Answers

Answered by madhavrade42
2

Answer:

विकारी शब्द और अविकारी शब्द में अंतर:

Explanation:

विकारी शब्द

(a) विकारी शब्द, लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि से रूपांतरित होते रहते हैं। इसके अंतर्गत संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया आते हैं।

उदाहरण- लड़का जाता है।

लड़की जाती है।

दोनों पद विकारी हैं।

अविकारी शब्द

अविकारी शब्द कभी और किसी परिस्थिति में अपने रूप को नहीं बदलते हैं। इसके अंतर्गत क्रियाविशेषण, संबंधबोधक, समुच्चयबोधक, विस्मयादिबोधक, उपसर्ग, निपात आदि आते हैं।

उदाहरण- वह अभी जाएगा।

वह अभी जाएगी।

रेखांकित पद अविकारी

Here is your answer....

Please mark as Brainliest...

Similar questions